चलता फिरता 50 हजारी इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कर दिया चलता

मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोले हुए हैं।

Update: 2023-04-01 11:24 GMT

शाहपुर। 50 हजार के इनामी चलता - फिरता बावरिया गिरोह के बदमाश को शाहपुर पुलिस ने सोरम - गोयला के जंगल में एनकाउंटर के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, जिसको पुलिस सरकारी अस्पताल लेकर आई जहां उसे मृत घोषित कर दिया है। उसका नाम चलता फिरता इसलिए भी पड़ गया था क्योंकि वह चहल कदमी करते हुए भी घटना को अंजाम कर दिया दे दिया करता था। इसी चहल कदमी से इस चलते-फिरते बदमाश ने क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ और फूफा का भी कत्ल कर दिया था। आज मुजफ्फरनगर की शाहपुर पुलिस ने चलता फिरता 50000 के इनामी बदमाश चलता फिरता को एनकाउंटर के बाद चलता कर दिया है।


गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोले हुए हैं। इसी कड़ी में आज शाहपुर पुलिस को सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी बदमाश राशिद उर्फ़ चलता - फिरता किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में में घूम रहा है। इस सूचना के बाद शाहपुर थाना प्रभारी बबलू कुमार और क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने राशिद को थाना इलाके के गांव शोरम एवं गोयला के जंगल में घेर लिया। जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जब फायरिंग बंद हुई तो पुलिस को घायल अवस्था में 50 हजार का इनामी बदमाश राशिद हाल निवासी थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद,मूल निवासी राजस्थान प्रदेश पड़ा मिला। पुलिस ने घायल अवस्था में राशिद को शाहपुर के सरकारी अस्पताल अस्पताल पर भिजवाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। इस मुठभेड़ में शाहपुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार भी घायल हुए हैं। एनकाउंटर में बदमाश के मारे जाने की सूचना के बाद पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

  



Tags:    

Similar News