कार पर ठाकुर साहब लिखवाकर चले इंस्पेक्टर को पड़ गए लेने के देने

अपनी कार पर ठाकुर साहब लिखवाकर चलना इंस्पेक्टर को उस समय भारी पड़ गया, जब ट्रैफिक पुलिस ने थानेदार का 3500 रुपए का....;

Update: 2023-10-03 06:33 GMT

लखीमपुर खीरी। अपनी कार पर ठाकुर साहब लिखवाकर चलना इंस्पेक्टर को उस समय भारी पड़ गया, जब ट्रैफिक पुलिस ने थानेदार का 3500 रुपए का चालान काट दिया। हालांकि इंस्पेक्टर साहब ने अपनी वर्दी का रौब दिखाना चाहा। लेकिन कानून के सामने उनकी एक नहीं चल सकी।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से यातायात पुलिस एवं सामान्य पुलिस को अपने वाहनों पर जाति सूचक अथवा धर्म जाति आधारित स्लोगन लिखवाकर चलने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई है। दो दिन पहले ही उन्नाव से ट्रांसफर होकर लखीमपुर खीरी में आए इंस्पेक्टर अंगद सिंह जब अपनी कार में सवार होकर सड़क से होते हुए जा रहे थे तो किसी ने उनकी कार की फोटो खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इंस्पेक्टर की कार के पिछले पर ठाकुर साहब लिखा हुआ था। इस मामले की भनक जब ट्रैफिक पुलिस को लगी तो उन्होंने इंस्पेक्टर अंगद सिंह की गाड़ी का 3500 रुपए का चालान काट दिया। गाडी का चालान कटता देखकर इंस्पेक्टर साहब की चकरघिन्नी बन गई।

Full View

लखीमपुर क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बताया है कि इंस्पेक्टर अंगद सिंह भले ही पुलिसकर्मी है, लेकिन यातायात के नियम सड़क पर चलने वाले सभी लोगों के लिए बराबर है। वह चाहे कोई आम आदमी है अथवा कोई पुलिस कर्मी। नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ इसी तरह एक्शन लिया जाएगा।



Tags:    

Similar News