थाने पर आतंकियों ने किया हमला - 10 पुलिस कर्मियों की हुई मौत
आतंकियों के इस हमले में 10 पुलिस कर्मियों के मारे जाने की खबर है।;
नई दिल्ली। देश में होने वाले आम चुनाव से पहले आतंकियों ने एक पुलिस थाने को अपना निशाना बनाते हुए हमला किया जिसमें 10 पुलिसकर्मी मारे गए हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं। राजनीतिक उठा पटक के बीच आज पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में आतंकियों ने पुलिस थाने पर हमला बोल दिया। आतंकियों के इस हमले में 10 पुलिस कर्मियों के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तान में 8 फरवरी चुनाव होने हैं। उससे पहले आतंकियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया है।