आतंकवादी का मददगार DSP शेख आदिल अरेस्ट- भाग रहा था..
आतंकवादियों के सफाए में सुरक्षा बलों के साथ पुलिस भी लगातार मुठभेड़ कर रही है जिसमें कई जांबाज अफसर शहीद हो चुके हैं।
श्रीनगर। आतंकवादियों के सफाए में जुटे सुरक्षा बलों के साथ पुलिस भी लगातार मुठभेड़ हो रही है। जिसमें कई जांबाज अफसर शहीद हो चुके हैं। परंतु पुलिस का एक डीएसपी आतंकवादियों की मदद कर रहा था और उसने आतंकवाद के आरोपी की गिरफ्तारी से बचाने में मदद भी की थी। मामले का खुलासा होने के बाद जब पुलिस आतंकवादी के मददगार डीएसपी की गिरफ्तारी करने पहुंची तो वह अपने मकान की दीवार कूदकर भाग खड़ा हुआ। परंतु पुलिस ने पीछा कर भागते डीएसपी को दबोच लिया है।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपने ही विभाग के डीएसपी शेख आदिल मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके ऊपर आतंकवाद के एक आरोपी के साथ संबंध रखने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं डीएसपी शेख आदिल मुश्ताक पर यह भी आरोप लगा है कि उसने आतंकवादी के आरोपी को गिरफ्तारी से बचाने में उसकी मदद की थी।
इस मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अफसर को उल्टे डीएसपी ने फंसाने की कोशिश की। मामले का खुलासा होने पर जब पुलिस की एक टीम डीएसपी शेख आदिल मुश्ताक की गिरफ्तारी करने के लिए उसके घर पहुंची तो वह अपने मकान की दीवार कूद कर भाग लिया।
लेकिन पुलिस ने काफी दूर पीछा करने के बाद डीएसपी को दबोच लिया है। शेख आदिल को गिरफ्तारी के बाद आज शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है। जहां अदालत ने उसे 6 दिन की हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
जानकारी मिल रही है कि आतंकवाद के आरोपी के फोन की जांच से यह पता चला है कि डीएसपी शेख आदिल मुस्ताक लगातार उसके संपर्क में बना हुआ था। आतंकवादी को जुलाई महीने में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ की गई लंबी जांच के बाद डीएसपी के उस संबंध रखने का सनसनी खेज खुलासा हुआ है। एक सीनियर पुलिस अफसर का इस तरह से आतंकवादी से ताल्लुक रखना और उसकी गिरफ्तारी से बचाने में उसकी मदद करना हैरान करने वाला है।