आंतकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

जंगल इलाके में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियार और विस्फोटक बरामद किया

Update: 2021-02-21 06:29 GMT

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने रविवार को दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग जिले के जंगल इलाके में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियार और विस्फोटक बरामद किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग के जंगल इलाके में संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान सुरक्षा बलाें ने आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर तीन एके- 56 राइफल , दो चाइनीज पिस्तौल , दो ग्रेनेड, टेलीस्कोप, गोलियां और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद किया।

उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम श्रीनगर के सोनवार इलाके में प्रसिद्ध कृष्णा ढाबा के समीप गोलीबारी की घटना के मामले में सुरक्षा बलों ने तीन नये भर्ती हुए आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर अनंतनाग में हथियारों की बरामदगी हुई। गोलीबारी में कृष्णा ढाबा के मालिक रमेश कुमार मेहरा का पुत्र आकाश घायल हो गया था। गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय हुई थी जब 23 विभिन्न देशों के राजनयिक केंद्रशासित जम्मू कश्मीर की जमीनी परिस्थिति का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आये थे।

Tags:    

Similar News