भीड़भाड़ वाले इलाके में आतंकी हमला- एक पुलिसकर्मी की मौत
इस्लामाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाके में किए गए फिदायीन हमले में विस्फोटकों से लदे हमलावर ने खुद को उड़ा लिया है।;
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के इस्लामाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाके में किए गए फिदायीन हमले में विस्फोटकों से लदे हमलावर ने खुद को उड़ा लिया है। जिससे उसके चीथड़े उड़ गए। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है।
शुक्रवार को इस्लामाबाद के सेक्टर-10 में हुए एक फिदायीन हमले में गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों में शामिल एक हमलावर ने खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया है। गाड़ी में सवार होकर आए हमलावरों को पुलिसकर्मी द्वारा रोकने की कोशिश भी की गई। लेकिन हमलावर ने अपनी गाड़ी को नहीं रोका और वहां से भागने की कोशिश की। तमाम जद्दोजहद के बीच पुलिसकर्मी जब हमलावर की गाड़ी रोकने को कामयाब रहे तो हमलावर ने खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया है। फिलहाल इस फिदाईन हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने आत्मघाती हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह हमला शुक्रवार को सैक्टर-10 क्षेत्र में एक क्लीनिक के पास हुआ है।