चुनाव में वोट न देने पर घर में घुसकर किया तांडव-जानलेवा हमला

सीओ के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं

Update: 2021-04-22 10:38 GMT

मैनपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने में अभी समय बाकी है। लेकिन उम्मीदवारों को वोट देने के परिणाम अभी से ही सामने आने लगे हैं। मतदान से पूर्व ही दबंगों ने एक परिवार के घर में घुसकर तांडव करते हुए परिवारजनों के साथ जमकर मारपीट की और समर्थित प्रत्याशी को वोट न देने पर स्थिति गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। सीओ के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

जनपद के थाना किशनी पुलिस को तहरीर देकर ग्राम इंदरपुर निवासी जगरानी पत्नी रामवीर ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह पूरे परिवार समेत अपने घर में थी। उसी समय गांव का ही विपिन, नीतू, विकट, दीपक, जयदेव उर्फ तहसीलदार, अनु तथा एक अज्ञात ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुलते ही भीतर घुस गए। आरोपियों ने आते ही जगरानी के पति रामवीर से कहा कि वह उनके समर्थित प्रत्याशी को वोट नहीं दे रहा है। इसलिए वह कल वोट डालने नहीं जाएगा। उसके परिवार का भी कोई सदस्य वोट नही डालेगा। रामवीर ने दबंगों की इस कारगुजारी का जब विरोध किया तो हमलावरों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। रामवीर को बचाने आए छोटे भाई प्रमोद तथा पुत्री सोनी को भी दबंगों ने जमकर पीटा। जगरानी भी इस मारपीट में बुरी तरह से घायल हुई है। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि घटना की तहरीर देर से मिली है जिसके चलते समय पर मामला दर्ज नहीं हो सका। अब मामला दर्ज हो गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।



Tags:    

Similar News