बंट रही थी मिठाई- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जब्त

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामारी करते हुए करीब 1 कुंतल रसगुल्ले जब्त किए हैं

Update: 2021-04-24 05:46 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों पर शिकंजा कसा हुआ है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना गढीपुख्ता पुलिस ने ग्राम मालेंडी में प्रधान पद प्रत्याशी द्वारा अपने समर्थन में वोट करने के लिए वितरित किये जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामारी करते हुए करीब 1 कुंतल रसगुल्ले जब्त किए हैं। पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर प्रधान पद प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसके अनुसार कोई भी चुनाव हेतु नामांकन दाखिल करने वाला प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन नहीं दे सकता है। दिनांक 23 अप्रैल 2021 की रात्रि में थाना गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव मालेंडी में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रधान पद प्रत्याशी द्वारा मिठाई वितरित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस सूचना मिलते ही गांव मालेंडी में तत्काल पहुंची। पुलिस को प्रधान पद प्रत्याशी मुनेश देवी पत्नी सौदान सिंह व उनके समर्थकों द्वारा उसके समर्थन में वोट करने हेतु वोटरों को घर बुलाकर एवं वोटरों के घर जाकर रसगुल्ले वितरित किये जाते हुए पाये गये। थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा छापेमारी से पूर्व ही प्रधान प्रत्याशी और उनके समर्थक मौके से भाग गए। छापेमारी में करीब 1 कुंतल रसगुल्ले बरामद हुए हैं। इस संबंध में थाना गढीपुख्ता पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर प्रत्याशी मुनेश देवी एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा बताया गया है कि चुनाव की शुचिता एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए प्राप्त हो रही सूचनाओं पर पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही कर ऐसे प्रत्याशियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए जा रहे हैं एवं भारी मात्रा में बरामद हो रही खाद्य सामग्री जब्त की जा रही है।




Similar News