स्वामी प्रसाद अब रामचरितमानस की प्रतियां फूंकने के लपेटे में आये
रामचरितमानस की कुछ प्रतियां फूंककर किए गए विरोध प्रदर्शन के लपेटे में सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य भी आ गए हैं।
लखनऊ। राजधानी में रामचरितमानस की कुछ प्रतियां फूंककर किए गए विरोध प्रदर्शन के लपेटे में सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य भी आ गए हैं। रामचरितमानस की प्रतियां फूंकने के मामले में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों के अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोमवार को राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाने में धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने और उन्हें जलाने के मामले में सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा से जुड़े पदाधिकारियों एवं सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ माहौल बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने वृंदावन सेक्टर-9 के आवास विकास दफ्तर पर रामचरितमानस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई थी। इस दौरान रामचरितमानस की कुछ प्रतियां फूंकते हुए कहा गया था कि या तो इसमें संशोधन किया जाए या फिर जातिगत जनगणना की जाए। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि रामचरितमानस में कुछ पंक्तियां ऐसी हैं जो कि नारियों एवं शूर्दो के खिलाफ है। साथ ही उन्होंने इसे बकवास बताया था।