शिकायत लेकर पहुंची महिला से अभद्रता करने वाला दारोगा निलंबित
जनपद के प्रेमनगर थाने में एक महिला जमीनी विवाद से जुड़े मामले की शिकायत करने के लिए कुछ अन्य महिलाओं को साथ लेकर पहुंची थी
झांसी। एक तरफ पुलिस लोगों की मदद करते हुए प्रशंसा बटोर रही है, वहीं एक दारोगा ने शिकायत लेकर पहुंची पीड़ित महिला के सीने पर हाथ मारते हुए उसे जोर से धक्का दे दिया। जमीनी विवाद से जुड़े मामले की शिकायत करने पहुंची पीड़ित महिलाओं का फेसबुक से लाइव वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महिला के सीने पर हाथ मारकर धक्का देने के आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर मामले की जांच शुरू करा दी है।
दरअसल जनपद के प्रेमनगर थाने में एक महिला जमीनी विवाद से जुड़े मामले की शिकायत करने के लिए कुछ अन्य महिलाओं को साथ लेकर पहुंची थी। पीड़ित महिला के मुताबिक जब दारोगा ने उनसे बदसलूकी करनी शुरू की तो उन्होंने इसको फेसबुक से लाइव करना शुरू कर दिया। इस पर भड़के दारोगा संदीप यादव ने पहले तो महिला के सीने पर हाथ मारकर उसे जोर से धक्का दिया। बाद में थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से मोबाइल छीनकर सारे वीडियो व पोस्ट डिलीट कर दिए। महिला से बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए महिला से दुर्व्यवहार और अभद्रता करने वाले आरोपी उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए मामले की जांच बैठा दी है। सीओ सदर अरुण कुमार चौरसिया ने बताया है कि प्रेमनगर थाने में कुछ महिलाओं ने किसी बात को लेकर हंगामा किया था। इस हंगामे का उनके साथ आए कुछ पुरुष वीडियो बना रहे थे। इस दौरान मोबाइल छीनने के प्रयास में एक उपनिरीक्षक द्वारा किए गए व्यवहार के लिए उन को निलंबित कर दिया गया है। आगे की कार्यवाही के लिए विभागीय जांच हो रही है।