हुआ खुलासा दामाद ने ही की थी ससुर की हत्या
एक व्यक्ति के हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी दामाद को एक अन्य के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के रक्सा थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति के हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी दामाद को एक अन्य के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवहरि मीणा ने इस संबंध में यहां पुलिस लाइन में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि तीन सितंबर को रक्सा थानाक्षेत्र के चौकी डोगरी क्षेत्र में लोधियाें के डेरा की पहाडियों के पास जंगल से एक शव क्षत विक्षत हालात में बदामद किया गया था। शव की पहचान जहार सिंह के रूप में की गयी । शव जिस स्थान से बरामद किया गया वहां कुछ कपड़े और शराब के तीन पाउच भी बरामद किये गये। फोरेंसिक टीम ने बहुत गंभीरता और सावधानी से सबूत एकत्र किये और पाउच के बारकोड को स्कैन कर दुकान का पता लगाया गया। दुकान पर जाकर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों काे खंगाला गया1 घटना के अनावरण के लिए टीमों को लगाया गया। बेहद वैज्ञानिक तरीकों से सबूत एकत्र किये गये और हत्या में मृतक के दामाद विजय हिंद निवासी महराजपुरा थाना ओरछा जिला निवाडी और एक अन्य अंशुल राजपूत निवासी नयाकुंआ थाना रक्सा के शामिल होने की बात सामने आयी।
इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगायीं गयीं और दोनों को कल शिवपुरी -झांसी हाईवे से बाजना जाने वाले मार्ग से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कुबूल किया और उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है। विजय ने बताया कि उसके ससुर जाहर सिंह के कारण उसके घर में बहुत कलह रहती थी। वह लगातार अपनी बेटी को विजय के खिलाफ भड़काता था जिससे विजय के अपनी पत्नी से अकसर झगड़े होते थे। इस बात से आजिज आकर विजय ने अपने मौसेरे भाई अंशुल के साथ मिलकर जाहर सिंह की हत्या को अंजाम दिया।
एसएसपी ने बताया कि इस हत्या मामले में पुलिस की विभिन्न टीमों ने बहुत वैज्ञानिक तरीके से सबूत एकत्र किये और पूरे मामले का खुलासा किया। आधुनिक तकनीक की मदद से बेहरतरीन काम कर मामले का खुलासा करने वाली टीम को उनकी ओर से 25 हजार का ईनाम दिया जा रहा है।
वार्ता