ओवरलोड ट्रक से गिरे गन्नों ने करा दी दो कारों की टक्कर- एक पलटी

जैसे ही ट्रक के पीछे चल रहे कार चालक ने ब्रेक लगाए वैसे ही उनकी कार फिसल कर आल्टो कार के साथ जाकर गिर गई।

Update: 2023-02-27 06:07 GMT

मेरठ। दिल्ली- देहरादून हाईवे- 58 से होते हुए चीनी मिल में जा रहे ट्रक से गिरे गन्नो पर फिसलने के बाद दो कारें आपस में भिड़ गई। जिनमें से एक कार हाईवे पर पलटा खा गई। इस हादसे में महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 से होता हुआ ट्रक दौराला शुगर मिल में गन्ने लादकर ले जा रहा था। लबालब भरे ट्रक से कुछ गन्ने वलीदपुर कट के पास अचानक से हाईवे पर गिर गए। जिससे मुजफ्फरनगर निवासी ललित जो अपने परिवार के साथ दिल्ली से मुजफ्फरनगर आ रहा था, उसकी कार हाईवे पर अचानक से गिरे गन्नों पर चढ़कर अनियंत्रित हो गई। जैसे ही ट्रक के पीछे चल रहे कार चालक ने ब्रेक लगाए वैसे ही उनकी कार फिसल कर आल्टो कार के साथ जाकर गिर गई।

इस हादसे में ललित की क्रेटा कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। तेज आवाज को सुनकर आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और सड़क पर पलटी कार को सीधा कर उसमें बैठे ललित एवं उसके परिवार के लोगों को बाहर निकाला। हादसे के दौरान कार में से निकाले गए लोग घायल हुए मिले, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ललित और उसके परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Tags:    

Similar News