भारत सरकार लिखी कारों से स्टंट- पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

पुलिस ने हुड़दंग मचा रहे युवकों की दोनों गाड़ियां सीज कर दी है।

Update: 2023-06-23 11:13 GMT

आगरा। भारत सरकार लिखी कारों में सवार होकर स्टंट कर रहे युवकों की खबर लेते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हुड़दंग मचा रहे युवकों की दोनों गाड़ियां सीज कर दी है। पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई से अब स्टंटबाज युवकों में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे ताज नगरी आगरा में बृहस्पतिवार की देर रात का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक भारत सरकार लिखी हुई स्कॉर्पियो एवं क्रेटा कार में सवार हुए युवक सड़क पर फर्राटा भरते हुए हुडदंग मचा रहे हैं।


भारत सरकार लिखी स्कॉर्पियो एवं क्रेटा कार में सवार युवक महानगर के सदर थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए पहुंचे थे। इनके साथ कुछ अन्य युवक भी थे जो बाइक पर सवार थे। बर्थडे का जश्न मनाने के लिये सडक पर निकले युवक स्कॉर्पियो एवं क्रेटा में तेल भरवाने के बाद जब पेट्रोल पंप से आगे बढ़े तो वह कार की खिड़कियों पर ऐसे लटक गए जैसे वह सर्कस के भीतर कोई स्टंट कर रहे हो।

इनके शोर-शराबे एवं हुड़दंग को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दुर्घटना का आलम पैदा हो गया। सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करते हुए हुड़दंग मचाते हुए सड़क पर बवाल काट रहे युवकों को धर दबोचा। थाना सदर प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा का कहना है कि दोनों गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है और इस सिलसिले में चार युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News