आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही- एसपी

Update: 2022-01-08 13:21 GMT

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल द्वारा प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के उपरांत आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत एवं जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस कार्यालय पर पुलिस अधिकारियों के साथ की गयी समीक्षा गोष्ठी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में लागू आचार संहिता का उल्लंघन कदापि न होने पाए एवं आगामी विधान सभा चुनाव निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाए।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के उपरांत आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत एवं जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सादाबाद बह्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी कार्यालय शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी डा0 आनन्द कुमार, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी चुनाव सेल, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

आगामी विधान सभा 2022 के दृष्टिगत चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में आज से आचार संहिता लागू की गई है, जिसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल द्वारा तत्काल जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में लागू आचार संहिता का उल्लंघन कदापि न होने पाए एवं आगामी विधान सभा चुनाव निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाए। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरूद्ध तत्काल कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाए। साथ ही हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार चेकिंग करते रहने तथा क्षेत्र के शातिर किस्म के अपराधी जिनके विरूद्ध अधिक मुकदमें पंजीकृत हो, उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत अराजक तत्वों को चिन्हित करने एवं विगत निर्वाचनों के दौरान पंजीकृत अपराधों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर उनपर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया तथा सभी उपलब्ध संसाधनो की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगो में धारा 14(1) के अन्तर्गत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त लाइसेंस शस्त्र जमा कराने की प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही ऐसे शस्त्र लाइसेंस धारक जिनकी अपराध में संलिप्तता पाये जाने पर या लाइसेंसी असलहे का दुरुपयोग करने वालों व्यक्तियों को चिन्हित कर ऐसे लोगो का शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित करने तथा शराब माफियाओ को चिन्हित कर उनके विरुद्ध लगातार कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्रों में पडने वाले संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो की मैपिंग की जाने हेतु सभी अधिकारीगणो को निर्देशित किया गया। साथ ही चुनाव हेतु प्राप्त होने वाले पैरा मिलिट्री फोर्स व अन्य फोर्स के ठहरने हेतु स्कूल/कॉलेजों का स्थलीय निरीक्षण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। अपने-अपने थानों पर शस्त्रों के रखरखाव, मरम्मत, साफ सफाई एवं दंगा निरोधी उपकरणों की उपलब्धता एवं उनकी क्रियाशीलता की जांच कर ली जाये। साथ ही पुलिस अधीक्षक विनित जायसवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि एक विशेष अभियान चला कर जनपद मे लम्बित वारंटो की तामील की जाए एवं अनावरित अभियोगों के निस्तारण, वाँछित अभियुक्तों, इनामियां व एन0बी0डब्लू0 के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा व गैंगस्टर आदि की कार्यवाही करने तथा जमानत पर छुटे, चोर, लूटेर, नकबजन आदि शातिर अपराधियों का सत्यापन करने हेतु निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ऐसे अराजक तत्व जो चुनाव में शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकते है उन्हे चिन्हित कर उनके विरूद्ध अभी से निरोधात्मक कार्यवाही हेतु प्रकिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन एवं रात्रि कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के सम्बन्ध में सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया गया तथा सभी को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं एवं जनता से बेहतर समन्वय बना कर कार्य करें तथा सभी से अच्छा व्यवहार रखें। तथा थानो पर आने जाने वाले आगन्तुकों से शालीनता के साथ उनकी शिकायतांे को सुनकर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये।



Tags:    

Similar News