पति पत्नी के बीच सुलह कराने को बैठी पंचायत में विवाद के बाद बरसे पत्थर

हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और पथराव किए जाने से मौके पर भगदड़ के हालात उत्पन्न हो गए।

Update: 2023-02-26 05:58 GMT

मेरठ। पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद में सुलह समझौता कराने को बैठी पंचायत में हुई कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और पथराव किए जाने से मौके पर भगदड़ के हालात उत्पन्न हो गए। आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही एक्टिव मोड में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को तितर-बितर करते हुए दोनों पक्षों के कई लोगों को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना की रहने वाली सायमा की शादी तकरीबन 5 साल पहले महानगर के जाकिर कॉलोनी में रहने वाले दानिश पुत्र इलियास के साथ हुई थी। शादी के 5 साल बाद भी जब महिला को कोई बच्चा नहीं हुआ तो पति दानिश व उसके परिवार वाले महिला को तानाकशी करते हुए परेशान करने लगे।

पीड़िता का आरोप है कि महिला का पति अपने परिवार वालों के साथ मिलकर आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा था। इसी मामले को लेकर शनिवार की देर शाम पीड़ित महिला के परिवार के लोग बातचीत करने के लिए जाकिर कॉलोनी पहुंचे थे और आसपास के लोगों को लेकर पति पत्नी के विवाद के निपटारे के लिए पंचायत आयोजित की।

पंचायत में दानिश एवं उसके परिवार वालों को भी बुलाया गया, जिस समय पंचायत चल रही थी तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव होने लगा। आसपास के लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया तो लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने आ गई। पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों का चालान कर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News