गणपति जुलूस पर पथराव- घेरा थाना- पुलिस ने छोडी आंसू गैस- किया लाठी...

शहर में पुलिस बल तैनात करते हुए सुरक्षा बलों की दो टुकड़ियां भी बुलाई गई है।

Update: 2024-09-08 04:49 GMT

रतलाम। गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव किए जाने के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया। पथराव को लेकर 500 से भी ज्यादा लोगों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव करते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। हालत बिगड़ने पर मोर्चा संभालने वाली पुलिस में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां बरसाई।

गणेश चतुर्थी के मौके पर निकाली जा रही गणेश प्रतिमा की शोभा यात्रा में पथराव किए जाने के मामले को लेकर 500 से भी ज्यादा लोगों की भीड़ में स्टेशन रोड पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा जब पुलिस बल के साथ मामले की जांच पड़ताल करने के लिए पहुंचे तो वहां पर भारी भीड़ भी पीछे-पीछे मौके पर पहुंच गई।

पुलिस अधीक्षक ने इकट्ठा हुई भीड़ को मौके से जाने के लिए कहा, लेकिन इसी बीच शुरू हुए पथराव में एक पत्थर पुलिस की गाड़ी पर जाकर पड़ा, जिससे उसका शीशा टूट गया। हालात बिगड़ते हुए देखकर मोर्चा संभालने वाली पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा भीड़ पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

घटनाक्रम के मुताबिक जिस समय गणेश प्रतिमा का जुलूस निकाला जा रहा था तो तकरीबन 8:30 बजे जैसे ही जुलूस हाथी खाना रोड पर मोचीपुरा में पहुंचा, तभी अंधेरे में मौजूद किसी व्यक्ति ने मूर्ति पर पत्थर फेंक दिया जो गणेश प्रतिमा के पास से होकर निकला।

जिस ट्रैक्टर ट्रॉली पर मूर्ति ले जाई जा रही थी उस पर बैठे लोगों ने यह बात समिति के सदस्यों को बताई। जुलूस में शामिल लोग इस बात का पता लगता ही बुरी तरह से आक्रोशित हो उठे और गणेश प्रतिमा की पूजा स्थापना के बाद सभी स्टेशन रोड थाने पहुंच गए। रात तकरीबन 8:30 बजे शुरू हुआ यह हंगामा प्रदर्शन रविवार की सवेरे तकरीबन 2:00 बजे खत्म हुआ। फिलहाल पुलिस द्वारा आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शहर में पुलिस बल तैनात करते हुए सुरक्षा बलों की दो टुकड़ियां भी बुलाई गई है।

Tags:    

Similar News