बाइक चोरी कर चल दिये शान से-रास्ते में पुलिस ने किया यह हाल

अभियान के अंतर्गत चोरी की बाइक पर सवार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो छुरियां भी बरामद की हैं

Update: 2022-06-20 11:42 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर शाहपुर पुलिस द्वारा वांछितों, वारंटियों आदि बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चोरी की बाइक पर सवार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो छुरियां भी बरामद की हैं। लिखा पढ़ी कर पुलिस ने दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।

सोमवार को जनपद की थाना शाहपुर पुलिस के उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह सिरोही अपने सहयोगियों के साथ कानून और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गस्त करते हुए घूम रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों की गतिविधियां जब उन्हें संदिग्ध दिखाई दी तो उन्होंने दोनों को पूछताछ के लिए रोका। तलाशी लिए जाने पर दोनों के पास से 1-1 अवैध छुरी बरामद हुई। इसके अलावा दोनों बदमाश अपने पास मौजूद बाइक के कागजात भी पुलिस को नहीं दिखा सके। पुलिस द्वारा जब बाइक के संबंध में कड़ाई के साथ पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों ने उक्त बाईक जनपद शामली से चोरी की थी।

पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपने नाम अरविंद कुमार पुत्र रामपाल तथा योगेश कुमार पुत्र ब्रजपाल निवासीगण ग्राम मुंडभर थाना भौंराकलां जिला मुजफ्फरनगर बताए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News