अतीक के शूटर की निशानदेही पर मिला शस्त्रों, कारतूस व बमों का जखीरा

असलहे के अलावा कारतूस और बम भी शामिल है, जो शूटर ने अपने घर के पास जमीन के भीतर गाड रखे थे।

Update: 2023-06-06 11:58 GMT

प्रयागराज। माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अदालत में सरेंडर करने वाले माफिया डॉन के शूटर की निशानदेही पर पुलिस ने हत्यारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। जिसमें असलहे के अलावा कारतूस और बम भी शामिल है, जो शूटर ने अपने घर के पास जमीन के भीतर गाड रखे थे।


मंगलवार को माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शूटर अब्दुल कवी की निशानदेही पर जमीन में दबाकर रखे गए 21 असलहे बरामद किए हैं। इस दौरान 88 कारतूस एवं 25 बमों का पूरा जखीरा भी जमीन के भीतर गड़ा हुआ मिला है।


पुलिस के मुताबिक अब्दुल कवी ने यह सब सामान अपने घर के पास जमीन के भीतर गाडकर रखा हुआ था। असलहा मिलने के बाद अब पुलिस ने अब्दुल कवी के खिलाफ आर्म्स एक्ट तथा विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि माफिया डॉन अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ के अलावा शूटर अब्दुल कवी के खिलाफ राजूपाल हत्याकांड में आरोपी है। वह 18 साल से सीबीआई और पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था। जब उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस का दबाव बढ़ा था तो इसी साल की 5 अप्रैल को अब्दुल कवी ने लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था।Full View

Tags:    

Similar News