दोगुने मुनाफे का लालच देने वालो का फूटा भांडा, STF ने किए अरेस्ट

मेरठ एसटीएफ की टीम ने गौतमबुद्धनगर नगर के दादारी थाने दर्ज मामले में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी।;

Update: 2020-10-07 19:43 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) और आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन(ईओडब्लू) की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र में दर्ज मामले में वांछित चल रहे 50-50 हजार रूपये के दो इनामियों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंन बताया कि मेरठ एसटीएफ की टीम ने गौतमबुद्धनगर नगर के दादारी थाने दर्ज मामले में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी आरोपी करणपाल सिंह को गाजियाबाद में हापुड़ चुंगी के पास से जबकि इसी केस में वांछित चल रहे कार सवार 50 हजार के इनामी चीती गांव निवासी सचिन भाटी और उसके साथी पवन भाटी को दादरी इलाके में नंगला नैनसुख गेट के पास से मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि करणपाल सिंह, मेरठ में गंगानगर क्षेत्र के डिफेन्स कालोनी का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह भारतीय सेना की छह जाट रेजिमैन्ट बरेली से वर्ष 2009 में रिटायर हुआ था। उसके वर्ष 2013-2014 में देहरादून में सिक्योर लाईफ इन्वेस्टमैन्ट नामक कम्पनी में कार्य किया। लोगों से पैसों का इन्वेस्टमैन्ट कराया। इसके बाद वर्ष 2016-17 में चित्ती गांव निवासी गर्वित इनोवेटिड प्राईवेट लिमिटेड (जीआईपीएल) कम्पनी नोएडा के मालिक संजय भाटी के सम्पर्क में आया और लोगों से बाइक के नाम पर इन्वेस्टमैन्ट करवाता था। उसने संजय भाटी के साथ मिलकर बहुत से लोगों को इस कम्पनी के साथ जोड़ा और बाइक के नाम पर निवेश कराया।

प्रवक्ता ने बताया कि कम्पनी द्वारा 62100 रूपयें प्रति मोटरसाइकिल इन्वेस्ट करवाया जाता था और इसके एवज में इन्वेस्टर को एक वर्ष तक 9800 रूपये प्रतिमाह देने का वादा किया जाता था। इस प्रकार एक वर्ष में लगभग दोगुने मुनाफे का लालच देकर लोगों को फंसाया जाता था। वर्ष 2018 में संजय भाटी ने करणपाल सिंह को कम्पनी का डायरेक्टर बना दिया और उसे साईनिंग अथारिटी दे दी गयी थी और सभी भुगतान उसके द्वारा ही किये जाने लगे। वर्ष 2019 में जब बहुत पैसा इकट्ठा हो गया ये लोग कम्पनी बन्द करके फरार हो गये। उसके बाद निवेशों ने दादरी थाने पर इन लोगों पर 56 मामले दर्ज किए।

उन्हाेंने बताया कि इसी केस में वांछित चल रहे कार सवार 50 हजार के इनामी चीती गांव निवासी सचिन भाटी और उसके साथी पवन भाटी को कल रात नंगला नैनसुख गेट के पास दादरी इलाके से गिरफ्तार किया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इनामी दोनों कंपनी में निदेशक थे। कंपनी मालिक संजय भाटी की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News