STF ने किया 11 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की STF ने करीब 11 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

Update: 2020-11-30 12:24 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने करीब 11 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को रायबरेली के कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

आई जी एसटीएफ अमिताभ यश ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि 11 साल 22 मार्च को रायबरेली अपने साथियो के साथ ट्रक पर बैल लादकर जा रहा था और पुलिस के रोके जाने पर ये लोग सरकारी मोटरसाइकिल व कार को कुचलते हुए भाग गये थे। इस सिलसिले में पशु क्रूरता अधिनियम आदि की धारा में रायबरेली कोतवाली नगर में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में अन्य आरोपी पहले ही पकड़े गये थे लेकिन आजमगढ़ निवासी मोहम्मद साहिद उर्फ बबलू फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर एसटीएफ को लगाया गया था। 

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर कल रात एसटीएफ की टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी मोहम्मद साहिद उर्फ बबलू को रायबरेली कोतवाली इलाके में अयोध्यापुरी क्रासिंग, नयापुरवा से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाश के पास से एक देशी तमंचा, छह जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और अन्य कागजात बरामद किए।

गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने तथा पुलिस के भय से छिपकर अलग अलग स्थान पर रह रहा था। फरार होने के बाद उसने अपना नाम बदल कर फर्जी आईडी तैयार करवायी। जिसके आधार पर उसने काम धन्धा शुरु किया। वह एक स्थान पर ज्यादा दिनों तक नहीं रहता था। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News