छापामार अभियान से बिजली चोरों में भगदड़-इतने स्थानों पर होती मिली चोरी

विद्युत विभाग की ओर से की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई से बगैर दाम चुकाये चोरी की बिजली जलाने वालों में चौतरफा हड़कंप मचा

Update: 2022-08-13 09:37 GMT

रुड़की। विद्युत विभाग की ओर से की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई से बगैर दाम चुकाये चोरी की बिजली जलाने वालों में चौतरफा हड़कंप मच गया। घेराबंदी करते हुए की गई विजिलेंस की छापामार कार्रवाई में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी पकड़ी गई है। पुलिस में आधा सैकड़ा से भी अधिक लोगों के खिलाफ जिस तरह से पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है उससे जाहिर हो रहा है जैसे पूरा कस्बा ही चोरी की बिजली से अपना काम चला रहा है।

शनिवार को विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम की ओर से जनपद के मंगलौर कस्बे में चलाए गए चेकिंग अभियान से चोरी की बिजली जलाने वाले लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। उत्तराखंड ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम सबसे पहले नगर के मोहल्ला किला एवं लालबाड़ा में छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची। इसके बाद टांडा भनेड़ा तथा अकबरपुर ढाढेकी में छापामार कार्यवाही की गई।

विजिलेंस टीम की छापेमारी की कार्रवाई की सूचना नगर और आसपास के गांवों में भी पहुंच गई। इसके चलते लोग सतर्क हो गए थे। टीम के साथ भारी पुलिस बल देखकर लोग सकते में आ गए।

इस दौरान टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 55 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी। विजिलेंस की छापामार कार्यवाही से बचने को कई लोग अपने घरों में ताले लगाकर भाग गए। इस बीच टीम को इन जगहों पर बिजली चोरों का हल्का-फुल्का विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन टीम ने सख्त रुख अपना कर छापेमारी जारी रखी।

बिजली चोरी के मामले से बचने को लोगों ने अपनी सफाई में दलील देते हुए कहा कि बारिश के मौसम में अक्सर केबल आधे टूट जाते हैं। उनको फिर से जोड़कर बिजली आपूर्ति सुचारू की जाती है। ऐसे लोगों को भी बिजली चोरी के मामले में शामिल बताया जा रहा 

Tags:    

Similar News