थानेदार पर गिरी SSP की गाज - कई अन्य भी किये इधर से उधर

इस बाबत टॉर्चर का शिकार हुए दो युवाओं द्वारा कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाने पर तहरीर भी दी गई थी।;

Update: 2025-02-13 04:45 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए एक थानेदार पर कार्यवाही की गाज गिराने के अलावा कई अन्य के भी एसएसपी द्वारा तबादले किए गए हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बुधवार की देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए जनपद के भोपा थाने के थानेदार को पद से हटाते हुए उन्हें क्राइम ब्रांच में भेज दिया है। कानून सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत एसएसपी द्वारा गई अन्य थानेदारों में भी फेर बदल किया है।


एसएसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक एसओजी के प्रभारी निरीक्षक सुभाष बाबू को अब मंसूरपुर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

डकैती के सिलसिले में पकड़े गए युवाओं को थर्ड डिग्री देने के मामले में फंसे थाना भोपा के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार को उनके पद से हटाकर अब एसएसपी द्वारा उन्हें क्राइम ब्रांच में भेजा गया है। एसएसपी ने इनके अलावा मंसूरपुर थाने के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया का तबादला थाना भोपा पर प्रभारी निरीक्षक के पद पर किया है।

उल्लेखनीय कि भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक द्वारा बीते दिन ही भोपा थाने का घेराव कर इंस्पेक्टर को हटाकर डकैती के मामले में हिरासत में लिए गए युवकों को थर्ड डिग्री देने के आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की डिमांड की थी। इस बाबत टॉर्चर का शिकार हुए दो युवाओं द्वारा कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ थाने पर तहरीर भी दी गई थी।Full View

Tags:    

Similar News