गिरी SSP की गाज- लूट की घटना छिपाने वाला चौकी इंचार्ज सस्पेंड

पीड़ित के अस्पताल में भर्ती होने की बात भी दरोगा द्वारा अफसर से छिपाई गई थी।;

Update: 2025-02-03 04:55 GMT

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही पर कड़ा एक्शन लेते हुए लूट की घटना को छिपाने के आरोपी दारोगा के साथ पिस्टल गंवाने वाले सिपाही पर भी कार्यवाही की गाज गिरते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने शनिवार की देर रात लापरवाही को लेकर की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की समर गार्डन चौकी प्रभारी निरीक्षक सौरभ तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी द्वारा ड्यूटी के दौरान अपनी पिस्तौल गंवाने वाले सिपाही के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है कि लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की समर गार्डन चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सौरभ तिवारी ने 27 जनवरी की रात नूर नगर अंडरपास में हुई 11 लाख 50 हजार रुपए की लूट की घटना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों से भी छुपा कर रखा था। अंडर पास में खड़े 10- 12 अज्ञात बदमाशों ने लूट का शिकार हुए व्यक्ति से मारपीट भी की थी। पीड़ित के अस्पताल में भर्ती होने की बात भी दरोगा द्वारा अफसर से छिपाई गई थी।

उधर सस्पेंड किए गए पुलिस लाइन में तैनात सिपाही नीरज कुमार की स्वयं के नाम से जारी सरकारी पिस्टल भी गुम हो गई है। सरकारी पिस्टल मय कारतूस के बिना खोस्टा और सेफ्टी डोरी के सिपाही ने बाई कमर में लटकाकर रखी थी। इस संबंध में भावनपुर थाने में उसके खिलाफ मुकदमा भी लिखा गया है।Full View

Tags:    

Similar News