चली SSP की तबादला एक्सप्रेस - बम्पर तबादले में किसे मिली कहां पोस्टिंग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए बड़े पैमाने पर थानेदारों एवं दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं।

Update: 2024-09-24 05:37 GMT

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए बड़े पैमाने पर थानेदारों एवं दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। इंस्पेक्टर ऐश्वर्या पाल सिंह को गंग नहर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने जिले की कानून शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद पुलिस में भारी फेरबदल करते हुए तीन इंस्पेक्टरों के साथ-साथ 40 उपनिरीक्षकों के तबादले करते हुए उनके कार्य क्षेत्र में भारी बदलाव किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से सोमवार की देर रात जारी की तबादला सूची के मुताबिक निरीक्षक ऐश्वर्या पाल जो कि अब तक सीआईयू की जिम्मेदारी देख रहे थे, उन्हें अब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर बनाया गया हैं।

निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली प्रभारी सेल से हटाकर प्रभारी सीआईआयु हरिद्वार बनाए गए हैं। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी की जिम्मेदारी देख रहे गोविंद कुमार प्रभारी साईंबर सेल बनाए गए हैं।एसएसपी ने तीन इंस्पेक्टरों के अलावा उप निरीक्षक रफत अली को मंगलौर कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। मंगलौर कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक की जिम्मेदारी देख रहे धर्मेंद्र राठी कोतवाली रुड़की में वरिष्ठ निरीक्षक की जिम्मेदारी देखेंगे।

कोतवाली रुड़की से वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा को एस आई एस शाखा हरिद्वार भेजा गया है। मनोहर लाल को पुलिस कार्यालय से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली रानीपुर की जिम्मेदारी दी गई है।सब इंस्पेक्टर नितिन चौहान को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली रानीपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया है। सुभाष को कोतवाली मंगलौर से एस आई एस शाखा हरिद्वार भेजा गया है।

गगन मैठानी को थाना कनखल से प्रभारी चौकी लालढांग श्यामपुर की जिम्मेंदारी दी गई है। अशोक को प्रभारी चौकी चंदीघाट से प्रभारी चौकी काली नदी थाना भगवानपुर भेजा गया है।विनय मोहन द्विवेदी को प्रभारी चौकी काली नदी से थाना खानपुर भेजा गया है। राजेंद्र पुजारा को पुलिस कार्यालय से प्रभारी चौकी रोड़ी बेलवाला की जिम्मेदारी दी गई है। यशवीर नेगी प्रभारी चौकी को रोड़ीबेलवाला से प्रभारी चौकी बाजार थाना बहादराबाद बनाया गया है।

प्रदीप राठौर को प्रभारी बाजार चौकी से प्रभारी चौकी कस्बा कोतवाली मंगलौर भेजा गया है। ऋषिपाल सैनी को एस आई एस शाखा से प्रभारी जेल चौकी थाना सिडकुल भेजा गया है।सी नवीन नेगी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी सुमननगर कोतवाली रानीपुर बनाया गया है। समीप पांडेय साईबर सेल से प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर बनाए गए हैं। प्रदीप रावत प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर से साइबर सेल भेजा है। नितिन बिष्ट को प्रभारी चौकी सोत बी से प्रभारी चौकी इकबलपुर बनाया गया है।

अंशु चौधरी को थाना कलियर से प्रभारी चौकी सोत बी की जिम्मेदारी दी है। विक्रम बिष्ट को प्रभारी चौकी मायापुर से प्रभारी चौकी चंडीघाट बनाया गया है।देवेंद्र पाल को थाना श्यामपुर से प्रभारी चौकी मायापुर बनाया है। हेमदत्त भारद्वाज को कोतवाली मंगलौर से प्रभारी चौकी धनौरी बनाया गया है।सत्येंद्र भंडारी थाना कनखल से कोतवाली नगर भेजे गए हैं।।

इसके साथ ही पुलिस लाइन से जहांगीर अली को एसआईएस शाखा, राजेश बिष्ट को एसआईएस शाखा, अंशुल अग्रवाल,वीरपाल और राकेश डिमरी को पुलिस लाइन से कोतवाली मंगलौर,वीरेंद्र नेगी थाना कलियर जय सिंह थाना झबरेड़ा, मुकेश दत्त थाना भगवानपुर,कैलाश चंद कोतवाली लक्सर,अजय लाल थाना पथरी, योगेश कुमार थाना सिडकुल,अजीत डबराल थाना रानीपुर, मनोज रावत थाना कलियर, रणबीर रमोला थाना कनखल से कोतवाली ज्वालापुर, प्रियंका नेगी,पुलिस लाइन से कोतवाली लक्सर,रचना पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय, राजेश कुमार एएचटीयू हरिद्वार, रविंद्र सिंह कोतवाली रुड़की से कार्यालय पुलिस अधीक्षक, प्रमोद कुमार पुलिस लाइन से थाना पथरी, भरत कोतवाली रानीपुर से कोतवाली नगर, नंदकिशोर थाना पथरी से कोतवाली रानीपुर भेजे गए हैं।


Full View


Tags:    

Similar News