एसएसपी की तबादला एक्सप्रेस- जारी इस बार आई दरोगाओं की बारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की ओर से एक बार फिर से बड़े पैमाने पर दरोगाओ के तबादले किए गए हैं।;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की ओर से एक बार फिर से बड़े पैमाने पर दरोगाओ के तबादले किए गए हैं। एक ही स्थान पर पिछले काफी समय से जमे दरोगाओं को इधर से उधर भेजा गया है।
जनपद मुजफ्फरनगर की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की ओर से अब एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए कई दरोगाओं के तबादले कर दिए गए हैं। मंगलवार की देर रात जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक एसएसआई शाहपुर विष्णु गौतम को अब वहलना चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक जानसठ थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल को अब यहां से हटाकर मीरापुर थाना क्षेत्र की बीआईटी पुलिस चौकी का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। शाहपुर थाने में तैनात एसएसआई विष्णु गौतम को नगर कोतवाली क्षेत्र की वहलना चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। मौजूदा प्रभारी को एसएसपी ने बीते दिन इलाके के गांव सूजडू में सट्टा संरक्षण के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया था। सब इंस्पेक्टर नरेश सिंह को थाना शाहपुर से हटाकर अब थाना रतनपुरी पर भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर सत्यवीर अत्री को हरसोली पुलिस चौकी से हटाकर शाहपुर थाने में कस्बा चौकी इंचार्ज बनाया गया है। मौजूदा समय में हरसोली पुलिस चौकी का प्रभार देख रहे सत्यवीर अत्री के स्थान पर उपनिरीक्षक मोहित तेवतिया को तैनात किया गया है। सब इंस्पेक्टर सर्वेश शर्मा को मीरापुर का चौकी प्रभारी बनाया गया है। थाना रतनपुरी पर तैनात सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार को अब एसएसआई बनाकर थाना शाहपुर पर भेजा गया है। थाना चरथावल पर तैनात सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की तैनाती अब थाना जानसठ पर की गई है। थाना शाहपुर में तैनात चल रहे उपनिरीक्षक जबर सिंह को अब थाना चरथावल पर भेजा गया है।