SSP का जलवा, मुठभेड़ में पुलिस ने पकडे दो बदमाश, लग्जरी गाड़ियां बरामद

सरसावा प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम तथा क्राइम ब्रांच टीम के साथ गश्त के दौरान हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया,;

Update: 2022-07-15 12:35 GMT

सहारनपुर। जनपद में पुलिस विभाग की कमान संभालने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा की अगुवाई में थाना सरसावा प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम तथा क्राइम ब्रांच टीम के साथ गश्त के दौरान हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से अवैध असलहा के अलावा तीन लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई है। इस दौरान दो बदमाश भागने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में पुलिस अब ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। एसएसपी ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25000 रूपये के इनाम का ऐलान किया है।

शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया है कि बृहस्पतिवार की रात जनपद के थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह अपनी पुलिस एवं क्राईम ब्रांच टीम के साथ गश्त पर थे। थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कुछ बदमाश जो अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य है, वह नकुड तिराहा हाईवे पुल के पास से गुजरने वाले हैं।


थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम एवं क्राईम ब्रांच टीम के साथ मिलकर चौकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया। पुलिस टीम को चैकिंग करते देख चार बदमाश अपनी अपनी गाड़ियों क्रेटा कार, बोलेरो पिंकअप एवम टाटा-407 से भागने लगे, जैसे ही पुलिस टीम ने बदमाशो को ललकारा, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस एवं क्राईम ब्रांच टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों को ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए उनके पीछे दौड़ लगा दी। जहां पर पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम का बदमाशों से हुआ आमना-सामना। इस आमने सामने की जबरदस्त मुठभेड़ में पुलिस टीम ने मौके से घेराबंदी के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनके अन्य दोनो साथी रात्रि का लाभ उठाकर भाग गये।

मुठभेड के दौरान बदमाशों द्वारा लगातार किए गये फायर की चपेट में आने से थाना सरसावा के सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह बाल बाल बचे। पुलिस टीम ने बदमाशो के कब्जे से एक क्रेटा कार जिसकी कीमत लगभग 17 लाख रूपए, एक बोलेरो पिंकअप जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रूपए व एक टाटा-407 जिसकी कीमत 15 लाख रूपए तथा दो देशी तमंचे, 6 जिंदा एवं खोखा कारतूस बरामद किए।

पकड़े गये बदमाशों पुनीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी लुधियाना-पंजाब एवं राजिक पुत्र मौ. हासिम निवासी अम्बेहटा-थाना नकुड ने थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को बताया कि हम दोनों एवं मौके से फरार हमारे साथी हैदर के साथ मिलकर पंजाब के विभिन्न जनपदों से गाड़ियां चुराकर उत्तर प्रदेश में बेचते है और आज भी वही करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें पकड़ लिया।

बदमाशों से लोहा लेने वाली पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने 25,000 रूपए इनाम देने की भी घोषणा की है।

Tags:    

Similar News