अवैध वसूली में एसएसपी की पूरी चौकी पर गिरी गाज- तीन सस्पेंड, बाकी..
भ्रष्टाचार के मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत पूरी पुलिस चौकी नाप दी गई है।
बरेली। अवैध वसूली करने और भ्रष्टाचार के मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत पूरी पुलिस चौकी नाप दी गई है। चौकी इंचार्ज के अलावा एक दरोगा तथा सिपाही को सस्पेंड करते हुए बाकी बचे 14 सिपाहियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर की गई इस कार्रवाई के बाद अब पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चोरसिया की ओर से अवैध वसूली एवं भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत किला थाना क्षेत्र की गढी पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी नाप दिए गए हैं। पूरी चौकी पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए एसएसपी ने चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार, दरोगा रवि कुमार और सिपाही उत्तम को सस्पेंड कर दिया है। जबकि चौकी पर तैनात बाकी बचे अन्य सिपाहियों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है। एसपी सिटी राहुल भाटी की रिपोर्ट पर एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामलों में लिप्त पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।