लापरवाही पर SSP की गाज- इंस्पेक्टर, दो दारोगा दो सिपाही निलंबित
दो दरोगाओं आशीष यादव एवं यशकरण यादव के साथ-साथ दो बीट आरक्षियो अजीत प्रजापति एवं मिश्रीलाल को निलंबित कर दिया है
प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने इलाके में जैकी गैंग के ठहरने और उसके द्वारा चोरी की हाई प्रोफाईल वारदात किए जाने का पता नहीं लगा सके लापरवाह इंस्पेक्टर एवं दो दारोगा तथा दो सिपाहियों को निलंबित किए जाने का फरमान सुना दिया है। लापरवाह इंस्पेक्टर, दारोगा एवं सिपाहियों पर एसएसपी की गाज गिरने से लापरवाह एवं कार्य के प्रति कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने महानगर के कान्हा श्याम होटल में 14 मई को जैकी गैंग द्वारा हीरो का हार, एप्पल का आईफोन आदि सामान चोरी कर फरार हो जाने के बाद इस संबंध में पांच शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी चोरी गये माल की शत प्रतिशत बरामदगी हो जाने के बाद उनके महानगर की एक लॉज के भीतर ठहरने और उनकी गतिविधियों का पता नहीं लगा सके थाना नैनी के प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह, दो दरोगाओं आशीष यादव एवं यशकरण यादव के साथ-साथ दो बीट आरक्षियो अजीत प्रजापति एवं मिश्रीलाल को निलंबित कर दिया है।
अंतरराज्यीय लूटेरे एवं चोर जैकी गैंग के कुख्यात सदस्य थाना नैनी क्षेत्र के चक रघुनाथ क्षेत्र में पिछले तकरीबन 10 महीने से एक जुआ घर संचालक पंकज सिंह के घर में किराए के मकान में रह रहे थे। परंतु जैकी गैंग के कुख्यात बदमाशों की मौजूदगी का ना तो थाना प्रभारी और नहीं आसपास के चौकी प्रभारियों और ना ही बीट आरक्षण को कोई भनक लग सकी। जिसके चलते उन्होंने होटल कान्हा श्याम के भीतर रेकी करते हुए चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। हालांकि पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से शत-प्रतिशत माल की बरामदगी भी कर ली है। लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाह पुलिस अधिकारियों के ऊपर नाराजगी जताते हुए अपनी गाज गिरा दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने एक बार फिर से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को चेताते हुए कहा है कि सरकारी कार्यों में जानबूझकर लापरवाही करने और जनता से खराब व्यवहार करने तथा भ्रष्टाचारी, कदाचारी, अपराधियों, दबंगों एवं जुआरियों तथा सट्टेबाजों एवम दलालों से सांठगांठ रखने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसी भी दशा में कतई बख्शा नहीं जाएगा।