एसएसपी का एक्शन- भ्रष्टाचार के मामले में चौकी प्रभारी समेत 17 पर गिरी गाज
इसके अलावा चौकी पर तैनात दो दरोगा और 12 सिपाहियों को लाइन हाजिर भी किया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में भ्रष्टाचार मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश चौरसिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी रजनीश कुमार, दरोगा रवि शर्मा और सिपाही उत्तम को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा चौकी पर तैनात दो दरोगा और 12 सिपाहियों को लाइन हाजिर भी किया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
बरेली में पुलिस कर्मी द्वारा अवैध वसूली और भ्रष्टाचार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर की किला थाने की गढ़ी चौकी के सभी 17 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गयी है। इनमें चौकी प्रभारी रजनीश कुमार, दरोगा रवि कुमार और सिपाही उत्तम को निलंबित किया गया है। जबकि चौकी पर तैनात अन्य 14 सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी राहुल भाटी की रिपोर्ट पर एसएसपी चौरसिया ने यह कार्रवाई की है।
एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि किला थाने की गढ़ी पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों की रिश्वत को लेकर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो की एसपी सिटी श्री भाटी से जांच कराई। जिसमें जांच हुई तो पता चला की वीडियो सही है।
एसएसपी ने सभी 17 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है, जबकि 14 पुलिसकर्मियो को लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी की कार्रवाई से जिले की पुलिस में खलबली मची है।
वार्ता