SSP ने SHO और SI के किए तबादले - CO ट्रेनिंग को दिया थाने का चार्ज

देर शाम ट्रांसफर करते हुए सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर ने ट्रेनिंग सीओ चित्रांशु गौतम को गागलहेड़ी का थाना प्रभारी बनाया है;

Update: 2022-07-02 02:40 GMT

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर ने देर रात दो थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए 6 सब इंस्पेक्टरों के भी ट्रांसफर किए हैं।

गौरतलब है कि सहारनपुर के पुलिस कप्तान आकाश तोमर ने देर रात सीओ ट्रेनिंग चित्रांशु गौतम को व्यवहारिक प्रशिक्षण के क्रम में गागलहेड़ी का थानाध्यक्ष बनाते हुए बड़गांव के थाना प्रभारी सोबीर नागर को थाना प्रभारी तीतरों तथा प्रभारी निरीक्षक तीतरों प्रवेश कुमार को उनकी जगह प्रभारी निरीक्षक बड़गांव बनाया है।

इसके अलावा सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह को स्वाट टीम से एसएसआई गंगोह, पुलिस लाइन से तपन जयंत को चौकी प्रभारी नकुड तिराहा थाना कुतुबशेर, बृजपाल यादव को थाना रामपुर मनिहारान से चौकी प्रभारी शाहजहांपुर, थाना सरसावा, अश्वनी कुमार को थाना सरसावा से चौकी प्रभारी पिलखनी थाना सरसावा, भोले शंकर को पुलिस लाइन से थाना रामपुर मनिहारान व सब इंस्पेक्टर कपिल देव एसएसआई थाना रामपुर मनिहारान का पूर्व में कोतवाली देहात किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया है।

Tags:    

Similar News