SSP की चली तबादला एक्सप्रेस- किए डेढ दर्जन ट्रांसफर

SSP की तबादला एक्सप्रेस चलने से अब अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के भीतर स्वयं के ट्रांसफर की आशंका घर कर गई है।

Update: 2022-05-20 09:43 GMT

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए तकरीबन डेढ़ दर्जन महिला एवं पुरुष दारोगा एवं सिपाहियों को इधर से उधर भेजा है। एसएसपी की तबादला एक्सप्रेस चलने से अब अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के भीतर स्वयं के ट्रांसफर की आशंका घर कर गई है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में 16 महिला एवं पुरुष दारोगा एवं सिपाहियों को बैठाकर इधर से उधर भेजा गया है।

एसएसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक उप निरीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह को यातायात पुलिस से पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र थाना नागल भेजे गए हैं। हेड कांस्टेबल महेंद्र को थाना ननौता से थाना एएचटीयू भेजा गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय नगर द्वितीय में तैनात हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह अपराध शाखा में हेड मोहर्रिर बनाकर थाना कुतुबशेर भेजे गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल मनोज धामा को थाना सरसावा, कांस्टेबल अंकित पंवार को पुलिस लाइन से थाना मंडी, पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल विनीत कुमार को थाना सदर बाजार, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना नागल में कलर्क, महिला कांस्टेबल सुषमा को पुलिस लाइन से महिला थाना भेजा गया है।

थाना कोतवाली नगर में तैनात महिला कांस्टेबल सरिता कचहरी सुरक्षा चौकी पर भेजी गई है। पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल ममता तोमर को थाना सदर बाजार भेजा गया है। थाना सदर बाजार पर तैनात कांस्टेबल अपिल कुमार अपराध शाखा विवेचना सेल में भेजे गए हैं। महिला कांस्टेबल शाइस्ता को थाना कोतवाली नगर से थाना बड़गांव में भेजा गया है। थाना सदर बाजार में तैनात कांस्टेबल लवेश को अपराध शाखा विवेचना सेल में भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल सोनू कुमार थाना कोतवाली देहात भेजे गए है।ं थाना नई मंडी पर तैनात कांस्टेबल अंकित कुमार को अपराध शाखा विवेचना जेल में भेजा गया है।

Tags:    

Similar News