SSP ने 4 हेड कांस्टेबल तथा दो कांस्टेबल के किए तबादले

तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 4 हेड कांस्टेबलों के साथ दो कांस्टेबलों के तबादले करते हुए उन्हें नए स्थान पर भेजा है;

Update: 2022-04-26 09:15 GMT
SSP ने 4 हेड कांस्टेबल तथा दो कांस्टेबल के किए तबादले
  • whatsapp icon

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 4 हेड कांस्टेबलों के साथ दो कांस्टेबलों के तबादले करते हुए उन्हें नए स्थान पर भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने प्रशासनिक आवश्कताओं के दृष्टिगत 4 हेड कांस्टेबल तथा दो कांस्टेबल के तबादले किए हैं। एसएसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक मुख्य आरक्षी अंकुर को अपराध शाखा की अभिसूचना विंग से अपराध शाखा स्वॉट में भेजा गया है। अपराध शाखा की अभिसूचना विंग में तैनात मुख्य आरक्षी हेमंत कुमार को थाना मंडी पर भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी राजवीर को अपराध शाखा की अभिसूचना विंग में तैनात किया गया है।

मुख्य आरक्षी शाहनवाज को पुलिस लाइन से अपराध शाखा अभिसूचना विंग में नई तैनाती दी गई है। अपराध शाखा अभिसूचना विंग में आरक्षी अनुराग को अपराध शाखा स्वॉट में भेजा गया है। अपराध शाखा स्वॉट में तैनात आरक्षी गौरव राठी को अब अपराध शाखा अभिसूचना विंग में तैनात किया गया है।

एसएसपी ने तबादला पाए चारों हेड कांस्टेबल तथा दो सिपाहियों को तत्काल नया प्रभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैैं।

Tags:    

Similar News