SSP ने पुलिस और जनप्रतिधियों के बीच समन्वय के लिये उठाये कदम

एसएसपी द्वारा यह पहल इसलिये की गई है कि पुलिस और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय बना रहे।

Update: 2022-06-25 09:02 GMT

प्रयागराज। एसएसपी अजय कुमार ने समस्त पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को 100 पन्ने का एक मजबूत रजिस्टर बनाने के निर्देश दिये हैं। एसएसपी द्वारा यह पहल इसलिये की गई है कि पुलिस और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय बना रहे।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई मासिक गोष्ठी के दौरान प्राप्त 'फीडबैक' के फलतः निम्न निर्देश निर्गत किए जाते हैं।

1. आप सभी अपने-अपने कार्यालय में कम से कम 100 पन्ने का मजबूत एवं सजिल्द रजिस्टर बनाएँ, जिसमें जनप्रतिनिधियों (मंत्री/सांसद/विधायकगण व अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों आदि) द्वारा दूरभाष पर वार्ता कर बताए गए कार्य/प्रेषित पत्र के माध्यम से उल्लिखित कार्य/जाँच से संबंधित प्रकरण का संक्षिप्त सारांश अंकित किया जाएगा तथा उनका अनुश्रवण करते हुए कार्य हुआ अथवा नहीं हुआ, के विषय में स्पष्ट स्थिति या कार्य का परिणाम अंकित किया जाएगा, ताकि जनप्रतिनिधिगण एवं पुलिस के मध्य आपसी सामन्जस्य के माध्यम से 'जनहित' के अंतिम लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इस संबंध में संलग्न प्रारूप में उक्त रजिस्टर में विवरण अंकित किया जाए।

2. यह सुनिश्चित किया जाए कि दूरभाष पर जनप्रतिनिधिगण द्वारा की गई प्रत्येक कॉल का तत्काल जवाब दिया जाए। व्यस्तता की स्थिति में कुछ समय पश्चात कॉल बैक अवश्य किया जाए।

3. अभद्रता/अप्रिय लगने वाली भाषा का प्रयोग कदापि ना किया जाए।

4. जनप्रतिनिधिगण द्वारा यदा-कदा थाना भ्रमण किए जाने के दौरान उन्हें यथोचित सम्मान अवश्य दिया जाए।

5. विषम परिस्थितियों/कदाचित अकस्मात उत्पन्न कतिपय परिस्थितियों के दौरान यदि जनप्रतिनिधि द्वारा अशोभनीय भाषा या दुर्व्यवहार का प्रदर्शन किया जाता है, तो तत्काल अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया जाए, ताकि समय रहते समुचित कार्यवाही के माध्यम से समस्या का निराकरण/समाधान कराया जा सके।

6. अधोहस्ताक्षरी व अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा थाना/कार्यालय/पुलिस लाइन्स भ्रमण के दौरान उक्त रजिस्टर का सम्यक निरीक्षण अवश्य किया जाएगा।

उपरोक्त निर्देशों का सभी संबंधित कड़ाई से अनुपालन करना/कराना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी स्तर पर कोई भी लापरवाही क्षम्य न होगी।

Tags:    

Similar News