SSP बोले- ऐसा न करें कोई काम, जिससे किसी की धार्मिक भावना हो आहत
भ्रमणशील रहकर जनपद वासियो को होली पर्व की शुभकामनाए दी गई तथा अधिनस्थो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।;
मुज़फ्फरनगर। होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फऱनगर द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर जनपद वासियो को होली पर्व की शुभकामनाए दी गई तथा अधिनस्थो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
गौरतलब है कि होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु आज दिनांक 25.03.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर जनपद वासियो को होली पर्व की शुभकामनाए दी गई। एसएसपी द्वारा जनपद के सभी नागरिको से अपील की गई कि सभी लोग होली का पर्व सौहार्द व शान्तिपर्ण वातावरण में मनाए। कोई व्यक्ति वर्ग ऐसा कार्य ना करे जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। साथ ही एसएसपी द्वारा ड्यूटी पर तैनात स्थानीय पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को होली की शुभकामनाए देते हुए भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।