रंगोली संग उस्मान ने की थी चोरी अब उस्मान को खानी पड़ी पुलिस की गोली
मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी की घटना करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।;
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के बाद 02 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 01 अपाचे मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए है ।
गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्य नारायण प्रजापत और सीओ सिटी के निर्देशन और कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा के नेतृत्व में दिनांक 23.02.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा काली नदी पुल पर चेकिंग की जा रही थी । तभी 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया तो खुद को पुलिस से घिरा समझ कर मोटरसाइकिल सवारों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया तथा मोटरसाइकिल को कच्चे रास्ते पर मोड़कर और अधिक तीव्र गति से भागने लगे ।
बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची । कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों की मोटरसाइकिल तीव्र गति होने के कारण अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गयी जिस पर दोनो बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त घायल हो गया तथा दूसरे अभियुक्त को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया ।
मुठभेड़ के बाद जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया उनमें उस्मान पुत्र सुलेमान निवासी मौहल्ला सैय्यादान कस्बा व थाना थाना भवन जनपद शामली घायलवस्था तथा अभिषेक उर्फ रंगोली पुत्र राजेन्द्र निवासी मौ0 रेत्ती कस्बा व थाना थानाभवन जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से01 अपाचे मोटरसाइकिल नं0 यूपी 15 सीवाई 5340 (थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से चोरी ) तथा 02 तमंचे मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए।
इन दोनों बदमाशों ने दिनांक 19.02.2025 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर से मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इन बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर विनीत मलिक, आयुष्मान शर्मा, हैड कांस्टेबल अमित तेवतिया, रोहित तेवतिया, कांस्टेबल सैनी, रवि, मनेन्द्र, राकेश कुमार, विवेक कुमार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर शामिल रहे।