SSP का भ्रष्टाचार पर एक्शन- वसूलीबाज हेड कांस्टेबल सस्पेंड

थाना प्रभारी कपिल देव ने ऐड कांस्टेबल को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि की है।;

Update: 2025-02-22 12:00 GMT

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत चिलकाना थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है निलंबित किए गए हेड कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन टाडा की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत चिलकाना थाने में तैनात हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार को लेकर थाना क्षेत्र के घोड़े पिपली के रहने वाले लोकेश पुत्र तेजपाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए आरोप लगाया था की हेड कांस्टेबल अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली से धुलाई करने के लिए ₹1000 प्रति चक्कर अवैध वसूली करते हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जब इस आप की जांच क्षेत्राधिकार सदस्य कराई गई तो आप सही पाए गए जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कप्तान ने करारूपक अपनाते हुए हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी कपिल देव ने ऐड कांस्टेबल को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि की है।Full View

Tags:    

Similar News