एसएसपी ने शुकतीर्थ पहुंचकर जांची कार्तिक मेले की सुरक्षा व्यवस्था

SSP संजीव सुमन ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं...

Update: 2023-11-21 11:48 GMT

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थल एवं स्वामी कल्याण देव की कर्मस्थली शुकतीर्थ में लगने वाले कार्तिक गंगा स्नान मेले की सुरक्षा व्यवस्था को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देखकर मिली कमियों को लेकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रताल स्थित गंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। प्रशासनिक अफसरों के साथ शुकतीर्थ पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंगा स्नान के दृष्टिगत की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए घाट पर साफ-सफाई, उचित प्रकाश व्यवस्था, जलस्तर सूचकांक पर निरंतर निगरानी रखने, सुरक्षा हेतु मुख्य स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने, वाचटावर से निरंतर सतर्क निगरानी रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से मेला अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया। जिससे मेले में आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा फ्लड स्कवाड, तैराक, फायर सर्विस के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति होने पर तत्काल सहायता पहुंचाना है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों तथा घाट व उसके आस-पास बनाये गये डियूटी पाइंटस को भी चेक किया तथा सम्बन्धित को पुल पर बैरिकेडिंग करने, गौताखोरों व मेले डियूटी में लगे पुलिसबल को सतर्कता के साथ डियूटी करने, श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखने, किसी भी छोटी-बड़ी घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारी को देने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से जारी किए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत बाजपेई, थाना प्रभारी भोपा राजीव शर्मा, पीआरओ राजेश भारती सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News