SSP का कोतवाली पर छापा-2 सिपाही लाइन हाजिर- हेड कांस्टेबल सस्पेंड
एक हेड कांस्टेबल को एसएसपी द्वारा सस्पेंड करने का फरमान सुनाया गया है।
बुलंदशहर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली में की गई छापामार कार्यवाही से स्टाफ में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान बिना वर्दी के मिले दो सिपाहियों को एसएसपी द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया। एक हेड कांस्टेबल को एसएसपी द्वारा सस्पेंड करने का फरमान सुनाया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार बुधवार की देर रात अचानक से गुलावठी कोतवाली का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तल्ख तेवर और निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं को लेकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।
अभिलेख अधूरे पाए जाने पर एसएसपी द्वारा संबंधित पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाई गई। ड्यूटी के दौरान वर्दी में नहीं मिले दो पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत लाइन हाजिर कर दिया।
एक हेड कांस्टेबल जिसका पहले ही ट्रांसफर गुलावठी कोतवाली से पुलिस लाइन में कर दिया गया था, उनके कोतवाली में पाए जाने पर एसएसपी द्वारा उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विवेचनाओं के लंबित निस्तारण और लापरवाही बरतने वाले जांच अधिकारियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश जारी किए हैं।