जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के एसएसपी ने किए इंतजाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं।

Update: 2022-06-16 10:05 GMT

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं। शहर और जिले की विभिन्न मस्जिदों के इमाम एवं मुस्लिम समाज के गणमान्य व्यक्तियों एवं जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर उन्होंने जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। पुलिस स्तर से भी एसएसपी द्वारा नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारियां की गई है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से जारी किए गए वीडियो संदेश में बताया गया है कि पुलिस और प्रशासन शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण और कुशल कराने को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने बताया है कि जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस द्वारा महानगर और जनपद के मुस्लिम समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मस्जिदों के इमाम एवं अन्य जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर नमाज को सकुशल संपन्न कराने में उनका सहयोग मांगा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मस्जिदों के इमाम की ओर से भी इस बात की अपील की गई है कि नमाजी जुम्मे के दिन बड़ी संख्या में जामा मस्जिद में नहीं जाकर अपने अपने क्षेत्र की मस्जिदों के भीतर पहुंचकर जुमे की नमाज को अदा करें। उन्होंने बताया है कि पुलिस स्तर से भी जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने की पुख्ता तैयारियां की गई है।

अभी तक की गई कार्यवाही के संबंध में उन्होंने बताया है कि पिछले जुम्मे को हुए मामले को लेकर अभी तक तकरीबन 85 लोगों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारियां की गई है। इसके अलावा पुलिस द्वारा जांच पड़ताल का सिलसिला लगातार जारी है और महानगर और जिले की शांति व्यवस्था को ठेस पहुंचाने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी।नगर और जिले की शांति व्यवस्था को ठेस पहुंचाने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी।

Tags:    

Similar News