एसएसपी ने किया बड़ा बदलाव- बदल दिए 8 इंस्पेक्टर एवं इतने दरोगा
पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक सौरभ शुक्ला को अब थाना किठौर पर अतिरिक्त निरीक्षक अपराध बनाकर भेजा गया है।
मेरठ। जनपद की पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में लगे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से नगर निकाय चुनाव से पहले पुलिस में बड़ा बदलाव किया गया है। एसएसपी ने देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 8 इंस्पेक्टर के अलावा 17 दरोगाओ के तबादले कर दिए हैं। स्थानांतरित किए गए इस्पेक्टर में वह अफसर शामिल है जिन्हें पिछले दिनों ही विभागीय नियमों के अंतर्गत प्रमोशन हासिल हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की ओर से शुक्रवार की देर रात चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर 8 इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। एसएसपी ने 17 दरोगाओं को भी ट्रांसफर करते हुए इधर से उधर भेजा है।
एसएसबी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना कोतवाली की शाहपीर गेट चौकी प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह को अब थाना सिविल लाइन में अतिरिक्त निरीक्षक अपराध बनाया गया है। थाना भावनपुर की हसनपुर चौकी के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह को अब थाना ब्रह्मपुरी पर अतिरिक्त अपराध निरीक्षक के तौर पर तैनाती दी गई है। निरीक्षक बने नरेंद्र सिंह को टीपी नगर के वरिष्ठ उप निरीक्षक पद से हटाकर थाना परतापुर पर अतिरिक्त निरीक्षक अपराध नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक सौरभ शुक्ला को अब थाना किठौर पर अतिरिक्त निरीक्षक अपराध बनाकर भेजा गया है। थाना ब्रह्मपुरी की शारदा रोड चौकी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार को यहां से हटाकर अब अपराध शाखा विवेचना सेल में भेजा गया है। थाना परतापुर पर तैनात निरीक्षक विशंभर दयाल को अब विवेचना सेल अपराध शाखा में नियुक्ति दी गई है। थाना सरधना पर तैनात निरीक्षक सुरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है।इनके अलावा एसएसपी द्वारा उपनिरीक्षक हरिबाबू, उपनिरीक्षक अमित कुमार, उपनिरीक्षक लियाकत अली, उपनिरीक्षक कौशल कुमार गौतम, उपनिरीक्षक शुभम गुप्ता, उप निरीक्षक हरिश्चंद्र, उपनिरीक्षक विवेक कुमार, उप निरीक्षक सुमित शुक्ला, उप निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक उमेश चंद, उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह, उप निरीक्षक विजय शंकर, उप निरीक्षक रविंद्र कुमार, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक अभय, उप निरीक्षक विपिन शर्मा और उपनिरीक्षक रजत कुमार को भी तबादला कर इधर से उधर भेजा गया है।