पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी ने शहर का किया निरीक्षण - दी हिदायत
कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस फोर्स के साथ मुजफ्फरनगर शहर का भ्रमण किया;
मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने आज शाम भारी पुलिस फोर्स के साथ मुजफ्फरनगर शहर के में भ्रमण कर चौराहों का निरीक्षण करते हुए तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
गौरतलब है कि आज शाम मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, शहर कोतवाल आनंद मिश्रा एंव सिविल लाइन इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी एवं भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर में भ्रमण किया । उन्होंने शहर के चौराहों पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, पार्किंग एवं वेंडर ज़ोन को लेकर चौराहों पर तैनात पुलिस फोर्स को हिदायत भी दी।