एसएसपी ने बैंक अफसरों के साथ की बैठक- दिए आवश्यक निर्देश
आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए आम जनमानस को जागरूक करने का आह्वान किया।;
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जनपद में साइबर अपराध रोकने के लिए बैंक प्रबंधकों एवं अफसरों के साथ बैठक कर गंभीर चिंतन किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए आम जनमानस को जागरूक करने का आह्वान किया।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जनपद के सभी बैंक प्रबंधको एवं अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन के सभागार में बैठक लेते हुए साइबर अपराधों से बचाव एवं उनके निवारण को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श किया।
एसएसपी ने बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु अभियान चलाने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन एवं बैंकों को साइबर हमले को रोकने के लिए संयुक्त रूप से प्रभावी उपाय करने के साथ-साथ किसी भी साइबर-घुसपैठ का तुरंत पता लगाना भी आवश्यक है, ताकि किसी अनहोनी पर जवाबी कार्रवाई/सुधारात्मक कार्रवाई/नियंत्रणात्मक कार्रवाई की जा सके।
एसएसपी ने कहा कि सभी को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता एवं बैंक में आने वाले सभी ग्राहकों को साइबर अपराध के विषय में बताते हुए उनसे बचाव हेतु जागरुक करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रसान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी अपराध हेमन्त कुमार, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशू गौरव सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।