एसएसपी ने अफसरों संग की मीटिंग- कानून व्यवस्था मजबूत करने की दी हिदायत
कानून व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा को लेकर मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारियों की मीटिंगली;
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित सभागार में सभी पुलिस अफसरों की मीटिंग कर कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा के साथ-सथ अपराधियों पर कठोर कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब है कि जनपद में कानून एंव सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर कठोर कार्यवाही एवं महिला सुरक्षा हेतु देर शाम रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में स्थित सभागार कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा सभी अपर पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी।
एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु समस्त पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने, असामाजिक तत्वों तथा अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया कि महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दे, साथ ही साइबर सेल, मॉनिटरिंग सेल व सीसीटीएनएस (CCTNS) सेल के कार्यो की समीक्षा करते हुए उनके प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।