एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर को दी थानों की जिम्मेदारी - संभाला चार्ज

एसएसपी संजीव सुमन ने दो इंस्पेक्टर को थाने का चार्ज दिया है।;

Update: 2023-09-06 03:43 GMT

मुजफ्फर नगर। एसएसपी संजीव सुमन ने दो इंस्पेक्टर को थाने का चार्ज दिया है।

गौरतलब है कि एसएसपी संजीव सुमन ने कल क्राइम मीटिंग के बाद सिखेड़ा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह रावत को लाइन हाजिर कर दिया था तभी प्रयास लगाए जा रहे थे कि अब थानों में थाना प्रभारी की अदला-बदली हो सकती है। देर रात एसएसपी संजीव सुमन ने सचिन कुमार शर्मा जो अभी तक मानवाधिकार सेल में प्रभारी के रूप में कम कर रहे थे, उनको सिखेड़ा थाने का चार्ज दिया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को चरथावल थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। चरथावल थाने का चार्ज अभी तक आईपीएस अफसर अभिजीत कुमार के पास था।



 


Tags:    

Similar News