SSP ने 3 स्वॉट टीम गठित कर तेजतर्रार के हाथों में सौंपी कमान
हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, अजीत कुमार, सुनील कुमार, अरुण चौहान तथा मोहम्मद कामिल शामिल किए गए हैं।;
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने जनपद में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए नई 3 स्वाॅट टीमों का गठन करते हुए उनमें तेज दरार पुलिस कर्मियों एवं कर्मचारियों को शामिल किया है।
बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत पुलिस की तीन नई स्वाॅट टीमों का गठन किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से गठित की गई यह स्वाॅट टीमें शहर से लेकर देहात तक अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने पर अलग से काम करेगी।
पहली स्वाॅट टीम का प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ के इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार को बनाया गया है। उनके साथ हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह, धर्मेंद्र कुमार, नरेंद्र नागर, विजय कुमार, अब्दुल कासिम, चंद्र प्रकाश और अरुण कुमार को टीम में शामिल किया गया है।
दूसरी स्वाॅट टीम के प्रभारी की जिम्मेदारी पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर अरुण कुमार के हाथों में सौंपी गई है। उनकी टीम में सब इंस्पेक्टर मानवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल आशुतोष कुमार, खुर्शीद आलम, कांस्टेबल अनुज कुमार, मनोज शर्मा, विशाल सोलंकी और पंकज कुमार को शामिल किया गया है।
तीसरी स्वॉट टीम का प्रभारी एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन कुमार सिंह को बनाया गया है। उनकी टीम में हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, अजीत कुमार, सुनील कुमार, अरुण चौहान तथा मोहम्मद कामिल शामिल किए गए हैं।