SSP ने औचक निरीक्षण कर जांची थाने की व्यवस्था-अफसरों से बोले..

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने औचक निरीक्षण करते हुए मुज़फ्फर नगर जिले के भोपा थाने में व्यवस्थाओं की जांच परख की

Update: 2024-02-07 14:27 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने औचक निरीक्षण करते हुए भोपा थाने में व्यवस्थाओं की जांच परख की और अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाले पीड़ित के साथ मधुर व्यवहार कर उसकी समस्या को सुनते हुए उसका त्वरित निदान कराया जाए।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा थाना भोपा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा सर्वप्रथम महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान आवेदिका या थाने पर आने वाली पीड़िता का नाम, पता आदि एवं उसकी समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या के निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित किये जाने संबंध में जानकारी की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस दौरान थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव तथा अद्यतन स्थिति देखी गई। एसएससी द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची, अपराध रजिस्टर, ग्राम रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर आदि महत्वपूर्ण अभिलेखों का का अवलोकन किया गया तथा अभिलेखों को अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।


इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही करने, गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने, हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी भोपा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


Full View


Tags:    

Similar News