एसएसपी ने बदल दिए जिले के कई इंस्पेक्टर- इन्हें यहां से वहां भेजा

एसएसपी द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में 3 इंस्पेक्टरों को बिठाकर इधर से उधर भेजा गया है।;

Update: 2022-10-28 07:27 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत कई इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं। इधर से उधर भेजे गए इंस्पेक्टरों को तुरंत नये तैनाती स्थल पर अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से दरोगाओं के तबादले करने के बाद अब इंस्पेक्टरों के भी तबादले कर दिए गए हैं। एसएसपी द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में 3 इंस्पेक्टरों को बिठाकर इधर से उधर भेजा गया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की ओर से जारी की गई इंस्पेक्टरों की तबादला सूची के मुताबिक थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक सुशील सैनी को अब थाना भोपा का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया है। थाना भोपा के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत को अब थाना मंसूरपुर के प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। थाना मंसूरपुर के प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान को यहां से हटाकर एसएसपी ने अब उन्हें थाना नई मंडी का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तबादला किए गए इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वह अपना मौजूदा कार्यभार छोड़कर नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर अपना काम का शुरू करें। 

Tags:    

Similar News