बैंकों की सुरक्षा को लेकर SSP ने बैंक प्रबंधकों के साथ किया मंथन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस टीमों को बैंकों के बाहर समय-समय पर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के दृष्टिगत बैंक प्रबंधकों एवं वित्तीय संस्थानों के संचालकों एवं मालिकों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार में जिले के सभी बैंक प्रबंधकों एवं वित्तीय संस्थानों के संचालकों एवं स्वामियों के साथ बैठक करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। बैंक प्रबंधकों की समस्याओं को सुनने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित सभी बैंक प्रबंधकों, वित्तीय संस्थान संचालकों व स्वामियों से कहा कि वह सुरक्षा मानकों के प्रति सचेत रहें और बैंक परिसर तथा एटीएम में उच्चगुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे इस तरह से लगाए जाएं ताकि बैंक अथवा एटीएम में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के चेहरे की स्पष्ट वीडियो कैप्चर हो सके। उन्होंने सलाह दी है कि रात्रि के लिए नाइट विजन कैमरे लगाने की भी व्यवस्था की जाए तथा समय-समय पर उन्हें चेक करते रहें। एसएसपी ने कहा कि बैंकों का अलार्म सिस्टम दुरूस्त हो व जहां कैश रखा जाता है, वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हो, प्रत्येक बैंक/एटीएम पर सुरक्षा गार्ड अवश्य होने चाहिए तथा सुरक्षा गार्ड का पुलिस सत्यापन कराना भी अनिवार्य है।
एसएसपी ने कहा है कि सभी बैंक प्रबंधक हेल्पलाइन नंबरों को अपने-अपने बैंकों में बोर्ड/एटीएम पर प्रदर्शित करें और खाता खुलवाने आये सभी बैंक कस्टमर का वेरिफिकेशन उचित रूप से करें, बैंकों या एटीएम में संदिग्ध तरीके से घूमते पाए जाने वाले व्यक्तियों के बारे में पुलिस हेल्पलाइन नंबर -112 पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया जाए, कैश के आवागमन के समय पुलिस को अनिवार्य रूप से सूचित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसके साथ ही सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि जब भी किसी मामले में पुलिस द्वारा बैंक से कोई जानकारी मांगी जाए तो बैंक उस जानकारी को प्राथमिकता से ले और मामले से संबंधित जानकारी जल्द उपलब्ध करवाने का प्रयास करें ताकि अपराधियों की पहचान कर मामले में आगे की कार्रवाई कर सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस टीमों को बैंकों के बाहर समय-समय पर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद अगर उन्हें कोई अपराधिक गतिविधि नजर आती है अथवा किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति से किसी प्रकार का खतरा प्रतीत होता है तो इसकी सूचना तत्काल डायल-112 अथवा स्थानीय थाना पर दें , मुजफ्फरनगर पुलिस पूरी तरह से आपकी सुरक्षा को लेकर कृतसंकल्प है। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक गोपाल सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।