लापरवाही पर एसएसपी का प्रहार-ड्राइवर समेत किए 5 सस्पेंड

एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया है कि पुलिस लाइन थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार बगैर किसी को बताए छुट्टी पर चले गए थे।;

Update: 2022-11-03 07:26 GMT

सहारनपुर। अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ड्राइवर समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की ओर से लापरवाही को लेकर की गई इस बड़ी कार्यवाही से लापरवाह बने रहने वाले पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अनुशासनहीनता बरतने वाले चार सिपाहियों के साथ-साथ एक ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया है कि पुलिस लाइन थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार बगैर किसी को बताए छुट्टी पर चले गए थे। जबकि शासन की ओर से पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों की छुट्टी पर इस दौरान रोक लगाई गई थी। बगैर किसी इजाजत या किसी को बताए बगैर गए सिपाही अमित कुमार के अलावा गागलहेड़ी थाने पर तैनात सिपाही नरेश कुमार, थाना बेहट पर तैनात सिपाही दुर्गेश राठी को भी एसएसपी द्वारा सस्पेंड किया गया है। उधर सिपाही अशोक कुमार एवं चालक सिपाही ओमप्रकाश भी लापरवाही के चलते एसएसपी की कार्यवाही का निशाना बने हैं। दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News