लॉक डाउन तोड़ने वालों को एसएसपी अभिषेक यादव का अल्टीमेटम

मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा पुलिस आपके घर पर एफआईआर की होम डिलिवरी करेगी।;

Update: 2020-04-03 12:02 GMT

मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने लॉकडाउन का सख्ती से अमल कराने के लिए अल्टीमेटम देते हुए कहा कई दिनों से समझाने के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं, इसलिए अब जो बाहर मिला उसका वीडियो बनाकर एफआईआर दर्ज की जाएगी और उसके घर पर उसे सौंपी जाएगी यही नहीं जो एफआईआर नहीं लेंगे, उनके घरों पर इसे चस्पा किया जाएगा।


Full View


एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा पुलिस आपके घर पर एफआईआर की होम डिलिवरी करेगी आपकी हम बनाएंगे वीडियो और फिर दर्ज होगी एफआईआर और वोह एफआईआर पुलिस आपके घर में आपके हाथ में सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करते हुए देकर जाएगी अगर आप नहीं  एफआईआर लेंगे तो इसे आपके घर के बाहर चस्पा कर दिया जाएगा जिसने इसे फाड़ा तो दूसरा मुकदमा, ऐसे ही अगर फाड़ते रहे तो मुकदमे दर्ज होते जाएंगे।




 

Full View



मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि गली मोहल्लों के सभी लोग ध्यान दें आठ दिन हो गए आप सभी लोगों को प्यार से समझाते हुए, बताते हुए कि ये लॉकडाउन आप लोगों की सेहत के लिए है. पूरे देश में लगा हुआ है अपने घरों में रहिए, लेकिन आप नहीं मान रहे हैं. पुलिस आती है तो आप घर में घुस जाते हैं, फिर बाहर आ जाते हैं. जैसे हम कोई आपकी जान के दुश्मन हैं ।हम चौबीस घंटे क्यों घूम रहे हैं? इसीलिए घूम रहे हैं न कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस की समस्या है हजारों लोग पूरी दुनिया में मर चुके हैं ।

Tags:    

Similar News